Hey there!

I hope that you are having a good weekend. The new year started and we are in May already, nothing flies like time. Isn’t it?

Chalo anyway, today I want to share a poem with you which I wrote for every dreamer in the world. जब भी हम मन की सुनते हैं और चलने लगते हैं एक राह पर तो बड़ी दिक्कतें आती हैं. ये कविता हर एक उस इंसान के लिए है जो अपने सपनों की राहों पे चलना चाहता है !

जब दिल की सुनोगे,
और चलना शुरू करोगे,
तो शंका का बादल होगा,
डरा डरा सहमा सा इंसां होगा.

रही सही कसर लोग पूरी करेंगे,
चाहेंगे तुम्हें उसी चक्के में चलाना,
और उसी ढर्रे पर रखना,
जहाँ हज़ारों सपने पिस जाते हैं,
जहाँ इंसां मर मर हर पल जीता है.

पर सुनो
उस लम्हे में तुम मुझे याद करना,
मेरी बात सुनना
और उससे भी ज्यादा
अपने मन की सुनना
और अपनी राह स्वयं चुनना

अब जब अपनी राह चुनोगे,
और चलना शुरू करोगे
कांटें बहुत आएंगे
थकान बहुत होगी
लोग भी साथ न होंगे
राह भी पथरीली होगी.

पर सुनो
तुम ना राह ना छोड़ना
ये लम्हा ये पल और ये समय
ना फिर आने वाला है.

बस थक लगे तो विश्राम करना
पर थमना नहीं
चलते चलते एक एक पग
मंज़िल मिल ही जानी है.

और हाँ
जिस दिन मंज़िल पे होंगे
हर हंसने वाला तुम्हारे साथ होगा

याद रखना,
अपने मन की सुनना
और अपनी राह स्वयं चुनना

– जोगी –

Here is the video recitation of this poem which I created specially for you – https://youtu.be/3GL0TDOHvRg Please check it out and leave your comments and feedback.

Wishing you a life wherein you always be on a path of exploration, learning, and growing while being the best version of your own self.

 

Your friend for life,
Jogi
Copyright @Jogi

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments